
Stock to Buy: शेयर बाजार में गिरावट जारी है. पिछले कई दिनों से विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली जारी है. गिरावट वाले बाजार में अगर स्टॉक सेलेक्शन सही हो, तो पैसे बन सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने गिरावट वाले बाजार में कमाई के लिए 3 स्टॉक्स चुने हैं. इनमें Saksoft, Roto Pumps और Carysil शामिल है. शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को इन स्टॉक्स में रिटर्न मिल सकता है.